जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से ही उत्पाद विभाग अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को मिली गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर एमजीएम थाना अंतर्गत काशीडीह गांव में छापेमारी कर 30 ट्यूब में भरकर रखे हुए 1050 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब जब्त किया है। वहीं एक ट्यूब में 35 लीटर शराब भरी हुई थी। इस दौरान महिलाओं ने टीम का विरोध भी किया। जिन्हें किसी तरह विभाग के अधिकारियों ने समझा बुझाकर शांत कराया। इसी बीच संचालक पिता विधान किस्कू और तीनों बेटे जैकब किस्कू, निमाई किस्कू व संजय किस्कू मौका का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिनके विरुद्ध उत्पाद विभाग ने संबंधित थाने में मामला भी दर्ज कराया है। इस संबंध में सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रवानी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर विभाग रोजाना अभियान चला रही है और जिसमें सफलता भी मिल रही है। जिसके तहत आज भी सप्लाई के लिए तैयार 1050 लीटर चुलाई महुआ शराब बरामद किया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में उत्पाद निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव, रामदास भगत व कुमार सत्येंद्र और अवर निरीक्षक ओमप्रकाश समेत प्रतिनियुक्ति जिला बल सहयोगी उत्पाद पुलिस शामिल थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...