जमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश पर आगामी पर्व के मद्देनजर शनिवार बागबेड़ा थाना अंतर्गत बेड़ाधीपा में टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अवैध शराब भंडारण उद्भेदन किया। इस दौरान टीम ने तलाशी के क्रम में घटनास्थल से विभिन्न ब्रांड जैसे मैकडॉवेल नंबर 1, रॉयल स्टैग, झारखण्ड राज्य में बिक्री के लिए प्रतिबंधित इंपीरियल गोल्ड, यूके नंबर 1, नाइट क्वीन, ब्लैक टाइगर, किंग्स गोल्ड की कुल: 310.17 लीटर विदेशी शराब भी बरामद किया। साथ ही टीम ने अवैध शराब भंडारण स्थल के कारोबारी पिंटू नामक अभियुक्त समेत अन्य के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला भी दर्ज किया। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। टीम में उत्पाद इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश उरांव और रामदास भगत समेत अन्य बल भी मौजूद थे।