जेएलकेएम को मिले साइलेंट वोट सुनिश्चित करेगी कांग्रेस- भाजपा की जीत
संजय सागर
बड़कागांव :बड़कागांव विधानसभा का चुनाव पहले चरण 13 नवंबर को संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों एवं समर्थकों में जोड़ घटाव का समीकरण शुरू हो गई है हालांकि चुनाव संपन्न होने के शाम ही एक दल के समर्थकों द्वारा जीत सुनिश्चित मानकर आतिशबाजी की गई.बड़कागांव विधानसभा से इस बार कुल 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिसमें तीन प्रत्याशी के बीच कांग्रेस प्रत्याशी विधायक अंबा प्रसाद, भाजपा प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला की चर्चाएं जोरों पर है.हालांकि जेएलकेएम प्रत्याशी बालेश्वर कुमार का साइलेंट वोट पड़ने की भी चर्चाएं हो रही है. इस विधानसभा में 456 मतदान केंदों के माध्यम से कुल मतदाता 3,86,072 में 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना-अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए 2,62,820 मतदाताओं ने मतदान किया.पतरातू प्रखंड में 1,20,851 बड़कागांव प्रखंड में 79,413 केरेडारी प्रखंड में 53,711 एवं टंडवा प्रखंड के 8,845 मतदाताओं ने अपना-अपना मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना 23 नवंबर को होने वाली है इस बीच चारों ओर हार जीत की चर्चाएं गरम है. कांग्रेस बीजेपी दोनों जीत का दवा कर रहे हैं इन दोनों की जीत सुनिश्चित जेएलकेएम उम्मीदवार बालेश्वर कुमार को मिले साइलेंट वोट पर निर्भर कर रहा है कि इस बार बड़कागांव विधानसभा की जीत किसके झोली में जाएगी.