तार कंपनी रॉड मिल में अब तक के सर्वाधिक उत्पादन के लिए कटा केक 

जमशेदपुर : आईएसडब्लयूपी (तार कंपनी) रॉड मिल में अब तक का सर्वाधिक 26 हजार 587 टन उत्पादन होने पर केक कटिंग किया गया। समारोह का आयोजन तार कंपनी ऑडिटोरियम में मंगलवार की संध्या 6 बजे हुआ। जिसमें कंपनी के चेयरमैन आशीष अनुपम, प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नैनोटी, वीपी जेके सिंह, उमानाथ मिश्रा व विजयंत कुमार, यूनियन महामंत्री पंकज कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह और जेम्को यूनियन के महामंत्री अमित सरकार उपस्थित रहे। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन आशीष अनुपम ने कंपनी विकास में कर्मचारियों की भूमिका को सराहा। साथ ही रिकार्ड उत्पादन होने पर कंपनी के सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कंपनी टाटा स्टील में समायोजित होने जा रही हैं और ऐसे में आप लोगों को अपनी अलग से पहचान बनानी होगी। आप लोगों का हौसला देखकर ऐसा लगता है कि आप अपने हर कोशिश में सफल होंगे। मौके पर एचआर हेड शिल्पी सिवांगी, यूनियन से दानी शंकर तिवारी, अमरीक सिंह, गुरविंदर सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts