जमशेदपुर : आईएसडब्लयूपी (तार कंपनी) रॉड मिल में अब तक का सर्वाधिक 26 हजार 587 टन उत्पादन होने पर केक कटिंग किया गया। समारोह का आयोजन तार कंपनी ऑडिटोरियम में मंगलवार की संध्या 6 बजे हुआ। जिसमें कंपनी के चेयरमैन आशीष अनुपम, प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नैनोटी, वीपी जेके सिंह, उमानाथ मिश्रा व विजयंत कुमार, यूनियन महामंत्री पंकज कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह और जेम्को यूनियन के महामंत्री अमित सरकार उपस्थित रहे। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन आशीष अनुपम ने कंपनी विकास में कर्मचारियों की भूमिका को सराहा। साथ ही रिकार्ड उत्पादन होने पर कंपनी के सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कंपनी टाटा स्टील में समायोजित होने जा रही हैं और ऐसे में आप लोगों को अपनी अलग से पहचान बनानी होगी। आप लोगों का हौसला देखकर ऐसा लगता है कि आप अपने हर कोशिश में सफल होंगे। मौके पर एचआर हेड शिल्पी सिवांगी, यूनियन से दानी शंकर तिवारी, अमरीक सिंह, गुरविंदर सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...