दिव्यांग एवं सामान्य बच्चों के बीच पेंटिंग एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 

Md Mumtaz

खलारी: खलारी प्रखंड के रिसोर्स शिक्षक मनोज कुमार के आदेशानुसार प्रखंड स्तरीय समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विश्व दिव्यांग दिवस बुकबुका पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला के प्रांगण में प्रधानाचार्य रंथु साहु के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर पर रिसोर्स शिक्षक, विद्यालय प्रधानाचार्य सहित अभिभावक द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुरुआत की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रंथु साहु ने कहा कि यह दिवस समाज और विकास के क्षेत्र में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने तथा राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलू में दिव्यांग की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके साथ रिसोर्स शिक्षक द्वारा दिव्यांग एवं सामान्य के बीच भेदभाव और जागरूकता बढ़ाने हेतु शपथ दिलायी गई, साथ ही प्रखंड के विषय विशेषज्ञ राजेश वर्मा समावेशी शिक्षा से संबंधित बातें को रखा।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में पेंटिंग और नृत्य प्रतियोगिता की गयी। जिसमें लाली कुमारी,रवि कुमार, सौरभ कुमार, दिव्या कुमारी, रिषिका कुमारी, दीपाली कुमारी, कनीज फातमा, सकन्ति कुमारी, प्रेरणा कुमारी, अर्चना कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, लवली कुमारी, प्रिया कुमारी, आस्था कुमारी, निमिषा कुमारी, काजल कुमारी, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार और सोनाली कुजूर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इन बच्चों को रिसोर्स शिक्षकों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों में काफ़ी उत्सुकता देखी गयी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार साहु के साथ-साथ विद्यालय के बाल संसद मंत्रियों का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts