वर्ल्ड हार्ट डे पर नारायणा हॉस्पिटल ने किया वॉकथॉन का आयोजन

 

जमशेदपुर : विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को तामोलिया स्थित ब्रह्मानन्द नारायणा हॉस्पिटल (नारायणा हेल्थ, बेंगलुरु की इकाई) द्वारा हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया और जो जुबिली पार्क लेक गेट से शुरू होकर वापस वहीं आकर समाप्त हुआ। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बढ़ते हृदय रोगों के प्रति चिंता को उजागर करना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान हॉस्पिटल के विशेषज्ञों सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ परवेज आलम, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अभय कृष्णा, डॉ अजय अग्रवाल, डॉ अखलाक अहमद और पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अन्वेषा मुखर्जी ने हृदय स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की। उन्होंने नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, तनाव प्रबंधन और तंबाकू सेवन से बचने पर जोर भी दिया। इस अवसर पर क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ एमएल अली, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मुकेश कुमार, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अरुण कुमार, डॉ संतोष गुप्ता, डॉ पार्थाे मजूमदार और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार भी मौजूद रहे। मौके पर फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज ने कहा कि हृदय रोग आज सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है। इस वॉकथॉन के माध्यम से हम लोगों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने और हृदय रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करना चाहते हैं। प्रतिभागियों के लिए ब्लड प्रेशर और रैंडम शुगर की निःशुल्क जांच भी कराई गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों की भागीदारी की सराहना करते हुए समाज के सभी वर्गों से इस महत्वपूर्ण पहल में शामिल होने का आह्वान भी किया गया।

Related posts