गिरिडीह:- जिला संयुक्त आयूष औषधालय प्रांगण में कल दिनांक 11 फरवरी को मसीहुल मुल्क हकीम अजमल खां की 156वीं जयंती को विश्व युनानी दिवस के रूप में मनाया गया।
जिला आयूष चिकित्सा पदाधिकारी गिरिडीह डॉ.गुलाम मुस्तफा अंसारी के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया तत्पश्चात बारी-बारी से उपस्थित लोगों के द्वारा हकीम अजमल खां की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नोडल पदाधिकारी डॉ. नितिन कुमार, डॉ.प्रभु कुमार पांडे, डॉ.मनोज कुमार महतो, डॉ.संजय चौधरी, डॉ.पूनम राॅय, डॉ.रविकांत वर्मा एवं बड़ा बाबू कृष्ण मुरारी राय उपस्थित रहे।
मौके पर उपस्थित जिला आयूष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.गुलाम मुस्तफा अंसारी ने कहा कि जिला आयूष समिति गिरिडीह के द्वारा आयूष निदेशालय रांची के आदेशानुसार जिले के हर प्रखंड में तीन-तीन आयूष कैम्प का आयोजन किया जाना है। कहा कि यह आयोजन दिनांक 13 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से मस्क्यूलो स्केलेटन एवं ओस्टियो आर्थराइटिस और अन्य रोगों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा।