बड़कागांव के आदर्श मध्य विद्यालय में बच्चों को सिखाया जाता है योग

संजय सागर

बड़कागांव: हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड का एक ऐसा विद्यालय है जहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को योग सिखाया जाता है. यह विद्यालय बड़कागांव मध्य पंचायत स्थित मुख्य चौक में है. विद्यालय का नाम आदर्श मध्य विद्यालय है. इस विद्यालय में 694 बच्चे हैं. जबकि 30 शिक्षक शिक्षिकाएं हैं. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार के नेतृत्व में रवि कुमार रवि द्वारा करवाया जाता है. इनका सहयोग चेतलाल राम, दीपक राणा, विनोद रजक, मुनेश कुमार राम, रामवृक्ष राम, कमलेश श्रीवास्तव, राजू कुमार, देवेंद्र कुमार, जमशेद अंसारी, नकुल महतो, देवनाथ महतो, कार्तिक सोनी, संजय राम, कैसर अंजुम तुलसी महतो, समेत अन्य शिक्षक करते हैं आईसीटी कंप्यूटर की पढ़ाई यहां होती है इसका क्लास मिताली कुमारी लेती है. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार व शिक्षक रवि कुमार राम ने बताया कि योग से ही रोग दूर होता है. बच्चे जब स्वस्थ रहेंगे तो उन्हें पढ़ाई में भी मन लगेगा. छात्र रंजन कुमार करण कुमार, साक्षी कुमारी, वर्षा कुमारी, मिस्टी कुमारी ने बताया कि हमारे विद्यालय में योग होता है. योगा करने से हम स्वस्थ होते हैं. हम सभी को अच्छा लगता है. विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि हमारे विद्यालय में पठन – पाठन नियमित होती है. हर शनिवार को टेस्ट एग्जाम होता है. इससे हम लोगों का सर्वांगीण विकास हो रहा है.

Related posts