संजय सागर
बड़कागांव :पकरी बरवाडीह खनन परियोजना के लंगातू स्थित कैंप कार्यालय एवं त्रिवेणी सैनिक में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम का प्रदर्शन किया गया.कर्मचारियों ने प्रशिक्षित योग गुरुओं के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया .टीएसएमपीएल के डायरेक्टर ऑपरेशन संजय कुमार खटोड़ ने इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा धन निरोग शरीर है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है. हम सभी को अपनी दिनचर्या में योग को अपनाना चाहिए. हमें केवल योग दिवस पर ही नहीं, बल्कि प्रत्येक दिन योग करना चाहिए.उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हमें यह संदेश देता है कि योग केवल एक दिन का आयोजन नहीं है, बल्कि इसे हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए. नियमित योगाभ्यास से हम न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति भी प्राप्त कर सकते हैं.
इसलिए, आइए इस योग दिवस पर संकल्प लें कि हम योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे और स्वस्थ एवं संतुलित जीवन की ओर कदम बढ़ाएंगे. उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा गौतम मिश्रा ने दी.