झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना

 

मंत्री, विधायक एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों ने कैम्प का किया शुभारंभ

 

पहले दिन कैंप में 446 आवेदनों की हुई ऑनलाईन इंट्री

 

जमशेदपुर : झारखण्ड सरकार द्वारा 21 से 50 आयु वर्ग की बहनों व माताओं जिन्हें अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता हो, उन्हें झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना से आच्छादित करते हुए पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपए सम्मान राशि दिया जाएगा। उक्त योजना के सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने के लिए जिला अंतर्गत 231 पंचायत एवं चार नगर निकायों के 24 स्थानों पर शनिवार विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त सभी स्थानों में विशेष कैम्प 10 अगस्त तक प्रतिदिन लगाये जाएंगे। इस दौरान शाम 6 बजे तक सभी प्रखंडो में कुल 446 आवेदनों की इंट्री की गई। पंचायत स्तरीय एवं शहरी क्षेत्र के विशेष कैम्प का उद्घाटन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा किया गया। श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण तथा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, विधायक घाटशिला रामदास सोरेन, विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती एवं विधायक पोटका संजीव सरदार समेत पंचायत जनप्रतिनधियों द्वारा कैम्प का विधिवत शुभारंभ अपने-अपने क्षेत्रों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। साथ ही डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी भी अपने प्रखंड क्षेत्र में मौजूद रहकर व्यवस्थित तरीके से कैम्प के संचालन को लेकर सक्रिय रहे। जिसके तहत डीडीसी मनीष कुमार को गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड, परियोजना निदेशक आईटीडीए को घाटशिला, पटमदा में अपर उपायुक्त, पोटका में निदेशक एनईपी, धालभूमगढ़ एवं मुसाबनी में एडीएम (एसओआर), डुमरिया में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बोड़ाम में एसडीओ धालभूम, चाकुलिया में एसडीओ घाटशिला, एलआरडीसी घाटशिला को बहरागोड़ा तथा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को गुड़बांदा का वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। इस 8 दिवसीय विशेष कैम्प के तहत जिला प्रशासन का प्रयास है कि शत प्रतिशत लाभुकों को योजना के संबंध में जागरूक करते हुए विशेष कैम्प के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएं। जबकि 10 अगस्त के बाद भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर सुयोग्य लाभुक आवेदन कर सकते हैं।

Related posts