जमशेदपुर : जिले के डीसी अनन्य मित्तल द्वारा झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के सफल क्रियान्यन एवं विशेष कैम्प के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी पंचायत एवं नगर निकायों में संचालित विशेष कैम्प में सभी वीएलई को आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ ससमय उपस्थित रहने का निर्देश भी दिया गया है। कैम्प में वीएलई की उपस्थिति को सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मॉनिटर करेंगे तथा प्रतिदिन निदेशक डीआरडीए को रिपोर्ट करेंगे। किसी भी कैम्प से वीएलई की अनुपस्थिति पर सम्बन्धित वीएलई एवं सीएससी मैनेजर की जवाबदेही तय की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने कहा कि उक्त योजना के सुयोग्य लाभुकों को नि:शुल्क फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। अपने आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से नि:शुल्क फॉर्म प्राप्त करें और भरकर कैम्प में जमा करें। रंगीन फॉर्म जमा करने की कोई बाध्यता नहीं है। पीडीएफ का ब्लैक एंड व्हाइट जेरोक्स कॉपी भी स्वीकार किए जाएंगे। इसी तरह https://www.jharkhand.gov.in/wcd वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है। सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि ऑनलाइन डाऊनलोड फॉर्म या पीडीएफ का ब्लैक एंड व्हाइट जेरॉक्स कॉपी या भौतिक रूप से उपलब्ध कराए फॉर्म तीनों में से कोई भी एक फॉर्म लाभुक भरकर लाते हैं तो जमा लेना है। उन्होंने कहा कि अगर किसी बिचौलिये द्वारा फॉर्म के लिए पैसे की मांग की जाती है तो तत्काल प्रखंड प्रशासन एवं जिला प्रशासन को सूचित करें। वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी सेविका को फॉर्म वितरण के समय सर्वे पंजी में सुयोग्य लाभुकों का इंट्री करते हुए कैम्प में आने के लिए समय और तिथि देने का निर्देश भी दिया है। वहीं सभी सुयोग्य लाभुकों से भी आग्रह किया है कि वे ऑनलाइन फॉर्म डाऊनलोड करते हैं या पीडीएफ का जेरॉक्स कॉपी कराते हैं तो सम्बन्धित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से सर्वे पंजी में इंट्री कराते हुए विशेष कैम्प में शामिल होने की तिथि एवं समय जरूर ले लें। निर्धारित तिथि एवं समय पर ही कैम्प में आएं। जिससे अनावश्यक भीड़ न हो। वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जनप्रतिनिधियों एवं आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है कि फॉर्म नि:शुल्क उपलब्ध है। साथ ही ऑनलाइन https://www.jharkhand.gov.in/wcd वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है या पीडीएफ से भी जेरॉक्स कॉपी करा सकते हैं।