झारखण्ड मुख्यमंत्री मइंया सम्मान योजना

 

विशेष कैंप में 5000 आवेदनों की हुई ऑनलाईन इंट्री, 15 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे कैंप

 

जमशेदपुर : राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर झारखण्ड मुख्यमंत्री मइंया सम्मान योजना के तहत सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कुल 255 विशेष कैम्प प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत 21 से 50 आयु वर्ग की बहनों व माताओं जिन्हें अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता हो, उन्हें पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपए सम्मान राशि राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे। वहीं 3 अगस्त से शुरू हुए कैंप में अबतक लगभग 5000 आवेदनों के ऑनलाइन इंट्री की जा चुकी है। इस संबंध में डीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि सभी सुयोग्य लाभुकों को नि:शुल्क फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना में रंगीन फॉर्म जमा करने की कोई बाध्यता नहीं है। पीडीएफ का ब्लैक एंड व्हाइट जेरोक्स कॉपी भी स्वीकार किए जा रहे हैं। साथ ही https://www.jharkhand.gov.in/wcd वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है। सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को ऑनलाइन डाउनलोड किए गए फॉर्म या पीडीएफ का ब्लैक एंड व्हाइट जेरॉक्स कॉपी या भौतिक रूप से उपलब्ध कराए फॉर्म तीनों में से कोई भी एक फॉर्म लाभुक भरकर लाते हैं तो जमा लेने का निर्देश भी दिया गया है। योजना के लिए झारखण्ड की निवासी जिनकी उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष आयु वर्ग के बीच हो। आधार से जुड़ा सिंगल (एकल) बैंक खाता। जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है, वे भी योजना का लाभ दिसम्बर-2024 तक उठा सकती है। जिसके बाद बैंक खाता को आधार से जुड़वाना जरूरी है। मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड होना चाहिए।

Related posts