विधायक सरयू राय ने 23 लाख 41 हजार राशि की योजनाओं का किया शिलान्यास 

 

जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने रविवार अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी के अंतर्गत 23 लाख 41 हजार रुपए की राशि से दो स्थलों पर चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसमें कल्याण विभाग की ओर से भुइयांडीह बाबुडीह में आदिवासी समुदाय के मसना स्थल को संरक्षित करने के लिए घेराबंदी कार्य तथा विधायक निधि से बिरसानगर जोन नंबर 3-डी डुंगरी ऊपर शिव मंदिर के समीप चहारदीवारी का निर्माण होना शामिल है। मौके पर मुख्य रूप से भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अनुसूचित मोर्चा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया, सुधीर सिंह, विकास गुप्ता, शंकर कर्मकार, हो युवा महासभा जिलाध्यक्ष गोमिया सूंडी, मुंडा समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष नन्दलाल पातर, डाव बिन्दु पहान, उरांव समाज के मुखिया गंगा तिर्की, काशीनाथ प्रधान, रामू तिर्की, बबलू खालखो, बिरसा सेवा दल के संतोष सांडिल, मनोज मुंडा, राजश्री मुंडा, किशोर लकड़ा, मनोज मेल्गंडी, चैतन लेयेंगी, लक्ष्मण मिंज, बूम जी, कुलविन्दर सिंह पन्नू, शंकर कर्मकार, काशी नाथ प्रधान, सूरज हेम्ब्रोम, वासेत टुडू, कनाई नायक, अर्जुन यादव, सोमा कोया, राजू खालखो, विशाल लकड़ा, लालमोहन जमुदा, अनिल गगराई, राजेन कुजूर , दुर्गामूनि, किशोर सिंह, गुरबा जमुदा, उपेन्द्र बांडरा, गंगा राम बिरुली, अनिल सिंह, संतोष पूर्ति समेत भाजमो भुइयडीह मंडल के पदाधिकारी व वस्तीवसी उपस्तिथ रहे। साथ ही शमसान भूमि के देख-भाल करने वाले मंगरी उरांव, बोका लकड़ा, राज बांकीरा, लाल मोहन, बूम और चैतन लेयंगी को सम्मानित भी किया गया।

Related posts

Leave a Comment