जमशेदपुर : स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने पथ निर्माण विभाग अंतर्गत 26.5 करोड़ रुपए की मानगो केदार बागान में संकोसाई रोड नंबर 5 से गुडरूबासा डिमना बस्ती, हयात बस्ती रोड बालीगुमा बागान क्षेत्र से जेवी महतो होम रोड, संकोसाई रोड नंबर 05 पुल के पास से केदार बागान रोड, यशु भवन (ओल्ड पुरुलिया रोड पर) से अलीबाग कॉलोनी रोड, मानगो-पारडीह रोड नंबर 2 से रोड नंबर 7 मदीना मस्जिद रोड तक, मानगो डिमना रोड से राजेंद्रनगर रोड, मानगो पारडीह रोड से एकरा बस्ती हलधर महतो कॉलोनी, मानगो मेन रोड से गुरुद्वारा रोड नजरिया मजार लाइन रोड, पोस्ट ऑफिस रोड लुथी टावर से ग्रीन फील्ड कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस रोड से वास्तु विहार होते हुए वैकुंठ नगर, मानगो बाजार टैंक रोड से पायल टॉकीज उलीडीह रोड, एनएच-33 मंगल कॉलोनी से शांति विहार, बालीगुमा से न्यू ग्रीन सिटी होते हुए खड़िया बस्ती गंगा विहार में काली कृत सड़क निर्माण के साथ-साथ मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजनान्तर्गत मानगो डिमना आदर्श नगर से गोकुलनगर के बीच जगन्नाथ महतो के घर के पास नाला पर पुल, नगर विकास विभाग अंतर्गत 22 लाख रुपए से कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 एवं कदमा रामजनम नगर में छठ घाट निर्माण, नगर विकास विभाग अंतर्गत 1.26 करोड़ रुपए से जॉगर्स पार्क नियर शहीद निर्मल सेवा सदन शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 का सौंदर्या करण होर्टिकल्चर लैंड स्केपिंग के साथ चहारदिवारी मजबूती करण कार्य के लिए विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर विभिन्न योजनाओं के कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास का कार्य ना रुका था ना रुकेगा। मैं व्यक्तिगत रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मोहल्ले एवं सोसायटी का निरीक्षण करते हुए लोगों से मिलता भी हूं और ऑन स्पॉट समस्या को सुनकर समाधान करने का प्रयास करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि आज कई योजनाओं के कार्य का शुभारंभ किया हूं। ताकि क्षेत्र में विकास की गंगा अनवरत बहती रहे। मौके पर प्रभात ठाकुर, बबुआ झा, सुभाष बोस, रूपेश कुमार, अमित प्रसाद, सोंटी रजक, चिराग सिंह, जितेंद्र सिंह, राजकुमार दास, राजेश रजक, राजू दास, अभिषेक मोहंती, अशोक सिंह, नीतीश पोद्दार, मुकेश गुप्ता, नीतीश मित्तल, राकेश दास, सुरेंद्र गुप्ता, अखिलेश सिंह, जीतू, दुर्गा सिंह, पप्पू सिंह उज्जैन, जयंत, सुबोध पाल, सोनू उपाध्याय, उत्तम मंडल, माजिद अख्तर, छोटू, समेत अन्य भी मौजूद थे।
Related posts
-
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : विधानसभा में एनडीए गठबंधन से आजसू प्रत्यासी रामचंद्र सहिस ने पत्नी और बेटे... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सपरिवार लोयोला स्कूल स्थित मतदान केंद्र में... -
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व...