महिलाओं ने झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान का अभिनंदन किया
चुनाव में हेमंत सोरेन ने जो कहा, वह खटाखट खटाखट पूरा किया: मथुरा प्रसाद महतो
इंडिया गठबंधन की हेमंत सरकार महिलाओं को सशक्त बना रही है: जलेश्वर महतो
मंईंया योजना के माध्यम से सरकार ने महिलाओं का सम्मान किया है: मासूम खान
कतरास: झारखंड सरकार की मंईया सम्मान योजना पर खुशी जाहिर करते हुए छाताबाद वार्ड संख्या-2 की महिलाओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर हेमंत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. छाताबाद अटल क्लिनिक स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बाघमारा के पूर्व विधायक जलेश्वर महतो एवं कांग्रेस नेता सह वार्ड संंख्या 2 के पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंंदन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि हेमंत है, तो हिम्मत है. सरकार ने जो कहा, वह पूरा किया. मंईंया सम्मान योजना में पहले एक हजार फिर ढाई हजार रुपया दिया. इंडिया गठबंधन पर जनता ने भरोसा किया, तो उस भरोसे को हेमंत सोरेन की सरकार ने खटाखट खटाखट भेजकर पूरा किया. जबकि भाजपा गठबंधन सरकर बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं का नारा दिया. लेकिन ना बेटी बच्चा रहा है ना बेटी पढ़ा रहा है. पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि इंडिया गठबंधन की हेमंत सरकार महिलाओं को सशक्त बना रही है. ताकि राज्य की महिलाएं आत्म निर्भर हो. ताकि राज्य का विकास हो. वार्ड संख्या 2 के पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान ने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं के सम्मान में मंईंया योजना के माध्यम से महिलाओं का सम्मान किया है. इस योजना से महिलाओं का आत्म बल बढ़ा है. इंडिया गठबंधन की हेमंत सरकार में राज्य की महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है. इस कार्यक्रम की स्रफलता से पता चलता है कि महिलाएं मंईयां सम्मान योजना से खुश है. कार्यक्रम का संचालन मो. नईम अंसारी एवं धन्यवाद ज्ञापन रोबिन पाल ने की. आयोजित कार्यक्रम की अगुवाई सोनिया खातुन, खुश्बू परवीन, रूबी खातुन, जुबैदा खातुन, पारो खातुन, नुरैशा खातुन, फरदह खातुन, नशीमा खातुन आदि महिलाएं कर रही थी. जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. नईम अंसारी, इस्तेखार अंसारी, नौशाद खान, मुस्ताक खान, औरंगजेब अंसारी, इरफान खान, मो. शमीम, गुलरेज हसन, मुमताज अंसारी, मो. निशाद, मो. नदीन, मो. शकील अंसारी, प्रदीप रजक, जुही खातुन आदि शामिल थी.