एडीसी की अध्यक्षता में हुई स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा बैठक

 

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में सोमवार डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर अनाबद्ध निधि, एमपी-एमएलए फंड, डीएमएफटी, सीएसआर, पर्यटन एवं तकनीकी विभाग अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। वहीं एडीसी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में विभागवार स्वीकृत योजनाओं में अधतन स्थिति की जानकारी ली गई तथा अपूर्ण योजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त सभी फंड विकास कार्यों के क्रियान्वयन से जुड़ी हैं, स्वास्थ्य केन्द्र, पुल-पुलिया निर्माण, पथ, भवन या अन्य आधारभूत संरचना निर्माण से जुड़ी योजनाओं से समाज का एक बड़ा वर्ग लाभान्वित होता है और ऐसे में जरूरी है कि योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करते हुए लोगों तक लाभ पहुंचाई जाए। बुरूडीह डैम में नौका संचालन शुरू करने में आ रही तकनीकी समस्याओं पर चर्चा की गई तथा लाभुक समिति के माध्यम से अग्रेत्तर कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया। बैठक में स्वास्थ्य उप केन्द्र निर्माण में आ रही समस्याओं को लेकर संबंधित पोषक क्षेत्र में ही स्थल परिवर्तन का निर्णय लिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि तकनीकी विभागीय पदाधिकारी योजना पर कार्य शुरू करने से पहले स्थल निरीक्षण के दौरान प्रखंड के पदाधिकारी को जरूर सूचित करें। उन्होंने कहा कि इकरारनामा के अनुसार अगर संवेदक द्वारा इरादतन योजनाओं को पूर्ण करने में देरी की जा रही तो संबंधित के विरूद्ध ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करें। जिला अभियंता को सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, आरसीसी पुलिस निर्माण में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया। इसी तरह सीएसआर मद से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा में 100 चापानल अधिष्ठापन कार्य में 70 फीसदी कार्य पूर्ण पाया गया,श। जबकि शेष कार्य को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। यूसीआईएल खनन क्षेत्र अंतर्गत आवासित जनमानस के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण को लेकर आधारभूत संरचना का उन्नयन के लिए आवंटित राशि के विरूद्ध करीब 50 फीसदी राशि का व्यय हुआ है। सिविल सर्जन को अवशेष राशि का कार्य शीघ्र पूर्ण का निर्देश भी दिया गया। वहीं पर्यटन एवं कला संस्कृति, खेल कूद विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं में कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल को कार्य में तेजी लाने तथा जिला खेल पदाधिकारी को पुनरीक्षित प्राक्कलन के संबंध में विभाग से समन्वय स्थापित कर अग्रेत्तर कार्रवाई का निदेश दिया गया। सांसद योजना एवं विधायक योजना मद में लंबित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा लंबित डी.सी विपत्र पर चर्चा की गई। बैठक में निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts