डीसी एवं डीडीसी ने झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

जमशेदपुर : झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार को डीसी अनन्य मित्तल एवं डीडीसी मनीष कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर से चार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर अपर उपायुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा भी उपस्थित रहे। जागरूकता रथ के माध्यम से उक्त योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने का जिला प्रशासन का प्रयास है। मौके पर डीसी ने कहा कि 21 से 50 आयु वर्ग की बालिकाएं व महिलायें जो अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ लेने से वंचित हैं। उन्हें पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपए राज्य सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। 3 से 10 अगस्त तक जिला अंतर्गत सभी पंचायत भवनों एवं शहरी क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए सभी सुयोग्य लाभुकों से अपील है कि वे अपने नजदीकी कैम्प में शामिल होकर अपना आवेदन जरूर जमा करें। साथ ही विशेष कैम्प के बाद भी अपना आवेदन नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र में कभी भी जमा कर सकते हैं।

Related posts