हजारीबाग: हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार टीओपी क्षेत्र स्थित खिरगांव मुहल्ला में सोमवार देर रात पैंथर पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान सूरज यादव उर्फ सुंदर यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को जेल भेज दिया है।
इस संबंध में बड़ा बाजार टीओपी में कांड संख्या 94/24 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सुंदर यादव को नामजद आरोपित बनाया गया है। बड़ा बाजार पुलिस ने बताया कि खिरगांव मुहल्ला में शरारती तत्वों के होने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस की छापेमारी में युवक के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 10 हजार रुपये नकदी और कुछ नशीली दवा बरामद किया गया।