दो परिवार रंजिश के चलते बने खून के प्यासे : युवक की गोली मारकर हत्या

जोधपुर : शहर के निकटवर्ती डांगियावास स्थित खेड़ीसालवा गांव में गुरुवार की शाम को गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। मृतक खुद हत्या के आरोप में जेल जा चुका था। मगर अब वह जेल से बाहर था। दो परिवार के बीच में रंजिश के चलते यह तीसरी हत्या होना सामने आया है। पूर्व में दो हत्याएं हो चुकी है। आज तीसरी हत्या हो गई। हत्या की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड और एमओबी को भी बुलाया गया है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश में नाकाबंदी करवाई है। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि डांगियावास के खेड़ी सालवा निवासी 35 साल के अनिल लेगा पुत्र पप्पाराम लेगा की हत्या गुरुवार शाम को गोली मार कर दी गई। वैसे तो उनका परिवार जोधपुर में शिफ्ट हो रखा है, मगर गुरुवार को परिवार के लोग गांव में किसी कार्यक्रम के लिए आए हुए थे। शाम तकरीबन छह बजे कार्यक्रम के बीच में थानाराम परिवार के कु छ लोग जिनमें उसके पुत्र जगदीश, चैनाराम, जगदीश का पुत्र विशनाराम आदि आए थे। लोगों ने अनिल लेगा पर फायर कर गोली चला दी। जिससे वह लहूलुहान हो गया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।

डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आरंभिक जांच में सामने आया कि मृतक अनिल लेगा और थानाराम के परिवार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसमें वर्ष 2017-18 के आसपास थानाराम द्वारा अनिल लेगा के दादा की हत्या कर दी गई थी। जिस पर बदले की आग में बाद में अनिल लेगा ने थानाराम की हत्या कर दी थी। अब थानाराम के पुत्रों और अन्य ने मिलकर अनिल लेगा की हत्या कर दी।

बताया गया कि घायल अनिल लेगा को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तब थानाराम के परिवार के लोगों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी और डांगियावास रेलवे क्रॉसिंग फाटक को भी तोड़ दिया। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, उसे मृत बता दिया गया।

डीसीपी दुहन ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डॉग स्क्वयड को बुलाने के साथ एमओबी को बुलाया गया है। पुलिस मौकास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। हत्यारों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है।

Related posts