गिरिडीह :  करमा पूजा के लिए फूल लाने गए युवक की डूबने से मौत

गिरिडीह : गिरिडीह में एक बार फिर से करमा पूजा की खुशियां मातम में पसर गयी। इस बार करमा पूजा के लिए तालाब से फूल लाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गयी है। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के गंभरा निवासी विजय यादव (34 ) के रूप में हुई है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंभरा गावं की है।

घटना के बार में बताया गया कि विजय यादव हरियाणा में रहकर काम करता था।रविवार को ही करमा पर्व मनाने के लिए गंभरा गावं आया। सोमवार की सुबह गांव के तालाब स्थित मंदिर गया हुआ था। तालाब में पानी अधिक रहने के कारण विजय तालाब में डूब गया। जब इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को मिली तो किसी तरह उसे तालाब से बाहर निकाल कर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आदिवासी जनजीवन में रची-बसी करमा-धरमा की कहानी

आदिवासी जनजीवन में रची-बसी करमा-धरमा की कहानी

घटना के बाद गावं में मातम पसर गया है। इधर मामले की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल पुलिस भी मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।गौरतलब है कि बीते 19 सितंबर को भी पचंबा थाना इलाके के सोनातालाब में भी ऐसी ही घटना घटी थी, जब करमा पूजा के लिए बालू लाने के लिए तालाब गयी चार बच्चियां पानी में डूब गईं और उनकी मौत हो गयी थी।

Related posts