बोकारो:- इस्पातनगरी बोकारो में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। ऐसे ही प्रतिभावान युवाओं की एक टोली ने संगीत के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर इस शहर को विशेष पहचान दिलाई है। स्थानीय युवा कलाकारों द्वारा बोकारो में ही फिल्माए गए गाने रेत को जी म्यूजिक कंपनी ने गुरुवार को रिलीज किया। इसके पहले बुधवार को गाने का टीजर रिलीज किया गया था। गीत के गायक एवं संगीत देने वाले विकास रंजन कर्मकार ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताई है। गुरुवार को सिटी सेंटर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि दो वर्षों की कड़ी मेहनत से उनकी टीम ने यह मुकाम हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि बोकारो से एक बड़ी बॉलीवुड म्यूजिक कंपनी तक का यह सफर उनकी टीम के लिए अनूठा अनुभव है।उन्होंने बताया कि इस गाने का फिल्मांकन मुख्य रूप से बोकारो में ही हुआ है। बोकारो रेलवे फाटक ब्रिज, होटल हंस रीजेन्सी, बोकारो क्लब रोड, सिटी सेंटर सेक्टर-5 रोड गरगा डैम आदि लोकेशन्स पर इसे फिल्माया गया है। इसके अलावा एक दृश्य की शूटिंग हजारीबाग में भी की गई है। विकास ने जहां रेत की धुन तैयार की और अपनी आवाज दी, वहीं अलादीन (धीरज) के साथ मिलकर इसकी लिरिक्स भी लिखी है। म्यूजिक अरेन्जमेन्ट वक्ष भट्टाचार्जी ने किया। गिटार पर शुभोदीप गुहा तथा ढोलक और तबले पर इन्द्रनील मित्रा ने संगत की। मिक्सिंग मास्टर साजिद अहमद एवं आडियो प्रोडक्शन हेड की भूमिका मृत्युंजय भट्टाचार्जी में निभाई।
फिल्माए गए गाने के लीड रोल में अलादीन (धीरज) एवं अनन्या मुखर्जी, सहयोगी कलाकार में विशाल प्रकाश मेक- अप आर्टिस्ट पूजा भारद्वाज रहीं। वहीं निर्देशक अभिषेक कुमार सिंह, फिल्मांकन निर्देशक सम्राट सैमी वीडियो प्रोडक्शन में जयदेव पाटिल, एडिटर निशांत सागर तथा असिस्टेंट कैमरामैन के रूप में शुभम मेहता तथा प्रिंस गुप्ता ने अपना सहयोग दिया है। विकास ने बताया कि इसके पहले उनके दो और गाने हिट हो चुके हैं, लेकिन जी म्यूजिक कंपनी तक पहुंचने का यह पहला अवसर है। जबकि लगभग एक दर्जन हिन्दी व बांग्ला गीतों को लिखकर संगीतबद्ध और स्वरबद्ध कर चुके है। उन्होंने बताया कि उसका उददेश्य संगीत के क्षेत्र में बोकारो को खास पहचान दिलाना है। वह चाहते हैं कि उनके लिखे और गाए गीत आनेवाले दिनों में फिल्मों में भी इस्तेमाल हो। प्रेसवार्ता में टीम के उक्त सभी सदस्य उपस्थित थे।