महुआडांड़/लातेहार : महुआडांड प्रखंड के गढबुढ़नी पंचायत के ग्राम चुटिया में विभिन्न योजना अन्तर्गत 13 जलमीनार लगाये गए हैं।जिसमें नल जल योजना अन्तर्गत एक साल पूर्व 10 जलमीनार एंव पंचायत मद से चार वर्ष पूर्व तीन जलमीनार लगे थे।पंचायत मद से लगे जलमीनार दो साल से खराब पड़े हैं।साथ ही एक साल पहले लगाये नल जल योजना अन्तर्गत जलमीनार की स्थित काफी खराब है।जिसमें कुछ के मोटर खराब है।कई जलमीनार के बोरिंग धंस गई है।ग्रामीण अनिल यादव, शंकर माझी,सतन मिस्त्री, सुशील नागेशिया,फुलमनी देवी,विश्वनाथ यादव, कृष्णा यादव ने बताया कि एक साल पहले जलमीनार लगाकर घर घर पानी सप्लाई करने के पाईप बिछाई गई थी। परंतु आज तक किसी भी ग्रामीण के घर में एक बुंद पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है।गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र में पानी संकट गहराने लगी है।ग्रामीणों ने प्रशासन से पीने के पानी की व्यवस्था करने की मांग करते हुए सभी जलमीनार को मरम्मत करने बात कही है।
गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या शुरू, चुटिया गांव में विभिन्न योजना से लगे 13 जलमीनार खराब
