जमशेदपुर : जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार की अध्यक्षता में गुरुवार पोटका प्रखंड मुख्यालय में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड बीस सूत्री कमेटी के साथ साथ विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार ने कहा कि प्रखंड में विकास की रुपरेखा तय की जा रही है। साथ ही राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए। वहीं चल रहे सरकारी योजनाओं की गुणवत्ता जांच के लिए प्रखंड बीस सूत्री कमेटी को निर्देश भी दिया गया। जबकि सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित न होने के कारण इसे बढ़ाकर पुनः 4 नवबंर को समीक्षा बैठक का आयोजन करने की बात भी कही गई। जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारियों का उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। वहीं अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर कागजी कारवाई भी की जाएगी। बैठक में बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी को निर्देश दिया गया है कि सभी पदाधिकारियों को बैठक की पूर्व सूचना दें। मौके पर आंदोलनकारी नेता सुनील महतो, बीस सूत्री कमेटी जिला सदस्य चंद्रावती महतो, पिंटू दत्ता व प्रमोद लाल, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर सोरेन, उपाध्यक्ष सोमेन मंडल, सदस्य मंगल पान, इनंद दास, हितेश भकत, विधासागर दास, पीके राय समेत कई अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...