मेदिनीनगर : हैदरनगर थाना क्षेत्र के रानीदेवा गांव निवासी भोला सिंह की पत्नी कलावती देवी उम्र 45 वर्ष सोमवार की शाम करीब 7 बजे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं।इस घटना के बारे में घायल महिला कलावती देवी ने बताया की सोमवार की शाम वह अपने बेटे के साथ घर से बाइक पर सवार होकर पाटन नावाजयपुर रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी।
इसी बीच रास्ते में अचानक बाइक से गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गई।इसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा उन्हें इलाज के लिए पाटन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सदर अस्पताल में इलाज के बाद भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।वही परिजनों को जब यह सूचना मिली तो परिजन सदर अस्पताल पहुंच कर अपने देखरेख में घायल कलावती देवी का इलाज करवा रहे है।