बड़कागांव ब्लॉक में दिव्यांग शिविर का आयोजन

50 दिव्यांगों का किया गया जांच

बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में आज दिव्यांग भाई बहनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल ने किया. शिविर का नेतृत्व राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार सोनी, रामेश्वर महतो व विनोद राणा ने किया. सचिन कुमार सोनी ने बताया कि यह शिविर दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनने एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आयोजित की गई. उन्होंने अपील किया कि दिव्यांग भाई बहनों को हर क्षेत्र में सहयोग कर उनकी आत्मा बल को बढ़ाया जाए. शिविर में शारीरिक जांच 30 दिव्यांग, मुकवधीर में 12 नेत्र जांच में 6, उपकरण के लिए रजिस्ट्रेशन दो दिव्यांगों का किया गया. जांच शिविर में मुख्य रूप से शारीरिक जांच में डॉक्टर संजीव हेंब्रम, नेत्र जांच के लिए डॉपवन कुमार, डॉ दीपक कुमार, मुख्यमंत्री जांच के लिए डॉक्टर शाजिया फार्मर, रवि कुमार, डेनियल बरला द्वारा दिव्यांगों का जांच की गई.

सिविर में दिव्यांगों को उपकरण के लिए रजिस्ट्रेशन एलिंपो कंपनी द्वारा किया गया. मौके पर सचिन कुमार सोनी, रामेश्वर महतो, सुपरवाइजर अनुराधा पासवान, रुखसाना परवीन, विनोद राणा, फुलेश्वर महतो, एवं विकास केंद्र के सेविका एवं सहायिका उपस्थित है

Related posts