6 लाख मुआवजा एवं रोजगार के आश्वासन पर 5 घंटे बाद हटी सड़क जाम

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित टीपी 5 में सड़क दुर्घटना के विरोध ग्रामीणों द्वारा आयोजित सड़क जाम 5 घंटे बाद रोजगार व मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद हटाया गया. ज्ञात हो कि 14 मार्च को देर संध्या में त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के एक हाइवा के चपेट में आने से बड़कागांव निवासी मुकेश भुइयां उर्फ़ सिटा की मौत हो गई थी. जबकि उसका भगिना घायल हो गया था.
दोनों मामा भगिना हजारीबाग के बंधन बैंक में लोन जमा करके अपने मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे. उस दौरान त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के एक हाइवा ने उक्त मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया था. घटना की सूचना पाकर गांव वाले घटना स्थल पर पहुंचकर शाम 5:30 से बड़कागांव हजारीबाग रोड जाम कर दिया था. इस कारण त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के कोयला का ट्रांसपोर्टिंग एवं आम जनों का आवागमन प्रभावित हो गया था.सड़क दुर्घटना को लेकर लगभग 10:30 बजे रात्री त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के जीएम साइट पॉल, एचआर जीएम उत्तम झा एवं अशोक चंचल, बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, डाड़ी ओपी प्रभारी पिंटू कुमार, जनप्रतिनिधियों में से मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता ,मध्य पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, संजय भुइयां अखिल भारतीय भुइयां समाज के प्रखंड अध्यक्ष प्रभु राम व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में मृतक के परिजनों के लिए ₹6 लाख मुआवजा एवं एक व्यक्ति को रोजगार दिए जाने का आश्वासन दिया गया . इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. वार्ता में चर्चा किया गया कि डीएमएफटी फंड सेअगर ट्रांसपोर्टिंग के लिए अलग सड़क बनाया जायेगा तो , इस रोड से ट्रांसपोर्टिंग नहीं किया जाएगा. ज्ञात हो कि बड़कागांव – हजारीबाग रोड में सड़क दुर्घटना होता रहता है. अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के हाइवा द्वारा होती रहती है. कुछ स्पीड बाइकरो के कारण भी सड़क दुर्घटनाएं होती है.

Related posts