60 किलो गांजा के साथ पिता दो पुत्र समेत 6 गिरफ्तार

– स्कूटी, कार, टेंपो, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल जब्त

जमशेदपुर : बीते गुरुवार ओलीडीह ओपी प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में रहने वाले विनोद चौरसिया के द्वारा अवैध रूप से गांजा का कारोबार किया जा रहा है। जिसकी सूचना उन्होंने एसएसपी को दी। जिसके बाद उनके निर्देश पर डीएसपी पटमदा के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें एमजीएम थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी भी शामिल थे। वहीं गठित पुलिस टीम ने ओलीडीह ओपी अंतर्गत संकोसाई रोड नंबर 5 एकता नगर जेपी स्कूल के पास स्थित विनोद चौरसिया के घर पर छापेमारी की।

जहां से पुलिस ने 16 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही कारोबार में संलिप्त विनोद चौरसिया और उनके पुत्र सन्नी कुमार और रौशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सिदगोड़ा बारीडीह बस्ती प्रेम पथ निवासी प्रमोद कुमार मल्लिक उर्फ टुडू के घर में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए 10 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त टेंपो को भी पुलिस ने जब्त किया। इस दौरान पूछताछ करने पर पुलिस को उसने अपने साथी वहीं के रहने वाले गंगा सिंह के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर भी छापेमारी कर 20 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया। उसके गिरफ्त में आने के बाद उसने पुलिस को अपने साथी बिरसानगर हुरलुंग लालटांड़ काली मंदिर के पास रहने वाले मोहन जायसवाल और गणेश महतो के बारे में बताया। जिनके यहां छापेमारी करने पर पुलिस ने 12 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने गणेश महतो को भी गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी और कार के साथ साथ मोबाइल भी जब्त किया। मामले का खुलासा शुक्रवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों के समक्ष किया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत भी मौजूद रहे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा शहर में विभिन्न जगहों पर गांजा की तस्करी की जाती थी। पहले आरोपी विनोद चौरसिया के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद परत दर परत मामला खुलता चला गया। वहीं छापेमारी के दौरान गांजा तस्करी में संलिप्त छह आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए पुलिस ने लगभग 60 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 6 से 7 लख रुपए बताई जा रही है। वहीं फरार आरोपी मोहन जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है।

फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, एमजीएम थाना प्रभारी राजू, ओलीडीह ओपी प्रभारी सोनू कुमार, एमजीएम थाना के एसआई कौशल कुमार, गोपाल कुमार, एएसआई नरेंद्र बिहारी, आलोक कुमार सिंह, ओलीडीह ओपी के एसआई दीपक कुमार और मुकेश शरण समेत सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थी।

Related posts