कतरास: दिनांक 9 नवंबर 2023 को लायंस क्लब ऑफ कतरास के द्वारा धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त रविराज शर्मा जी को तथा बिजली विभाग के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा जी को सम्मानित किया गया। जिसमें लायंस क्लब ऑफ कतरास की कोषाध्यक्ष मधुमाला सहित लायंस क्लब ऑफ कतरास के कुछ वरीय सदस्य तथा कतरास के कुछ नगर वासी पंकज सिन्हा तथा कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान नगर निगम से मिलने वाले सारे सर्विसेज को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए दीपावली एवम महापर्व छठ के विशेष अवसर पर साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था तथा कतरास के लिए सुचारू और सुरक्षित रूप से विद्युत व्यवस्था बहाल रखने के लिए विस्तृत चर्चा हुई।
साथ ही दुर्गा पूजा के समय सुचारू और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था बहाल रखने और इस दुर्गोत्सव के दौरान एक्टिव रहने के लिए निवर्तमान विद्युत कार्यपालक अभियंता लोयाबाद डिविजन सीताराम मारडी जी को भी लायंस क्लब ऑफ कतरास द्वारा सम्मानित किया गया।