धनबाद: कोयला भवन धनबाद में बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री सह कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने बी.सी.सी.एल के निदेशक तकनीकी संजय सिंह जी से मुलाकात की और मधुबन कोल वाशरी को पूर्ण रूप से चालू करने पर सकारात्मक चर्चा किया। जिस पर निदेशक तकनीकी संजय सिंह ने सकारात्मक पहल करके चालू करने का आश्वासन दिया।मौके पर बालेश्वर पाठक,रमेश सिंह उपस्थित थे। दूसरी ओर बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री सह कांग्रेस नेता रणविजय सिंह धनबाद कोयला भवन में बी.सी.सी.एल के निदेशक तकनीकी परिचालन के पदाधिकारी उदय एकावले जी से मुलाकात की। निदेशक तकनीकी ने श्री सिंह को बुके देकर सम्मानित किया एवं श्री सिंह ने सिजुआ एरिया के जीएम ए.के राय जी से वार्ता हुई जिसमें तेतुलमारी डिपार्टमेंटल प्रोजेक्ट को पूर्ण रूप से चालू रखने पर सहमति बनी।
मोदीडीह में संचालित बी.एस मीनिंग को अभिलंब चालू करने की मांग रखी जिस पर सकारात्मक सहमति बनी।मौको पर सलाहकार समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह उपस्थित थे। तथा धैया गोकुल बंग्लो में ठाकुर कुल्ली छठ पूजा कमेटी के सदस्यों ने बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री सह कांग्रेस नेता रणविजय सिंह से मुलाकात की और बुके भेंट किया एवं छठ पूजा में सम्मिलित होने का निमंत्रण भी दिया।मौके पर दर्जनों सहयोगी उपस्थित थे।