Md Mumtaz
खलारी: खलारी बीडीओ लेखराज नाग एवं खलारी सीओ शिशुपाल आर्य की ओर से आने वाले छठ महापर्व को लेकर छठ घाटों की सफाई के लिए संयुक्त रूप से निर्देश देते हुए पत्र दिया गया है। एसीसी छठ घाट की साफ-सफाई के लिए खलारी सीमेंट वर्क्स प्रबंधन को पत्र दिया गया है। वहीं सीसीएल एनके महाप्रबंधक को खलारी प्रखण्ड अंतर्गत दामोदर नदी, सपही नदी एवं अन्य तालाबों में स्थित छठ घाटों की साफ-सफाई कराने को कहा गया है।