पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत जनसंख्या नियंत्रण कानून के मांग के समर्थन में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पाकुड़ जिला के जिला अध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाकुड़ जिला के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल से उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में फाउंडेशन के संरक्षक अनुग्राहित प्रसाद साह, महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार भंडारी, रामचंद्र साह, नरेंद्र प्रसाद साह, बहादुर मंडल, सुलेमान मुर्मू, भुटू कुनाई, दिनेश साहा मौजूद थे। ज्ञापन सौपने के उपरांत जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के मांग के समर्थन में 23 राज्यों के 400 जिलों के संगठन के कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम जनमानस द्वारा प्राप्त एक करोड़ बीस लाख हस्ताक्षर पत्रकों को लेकर 29 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर कुछ कर रहे लगभग 15000 लोगों को उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली जाने से रोकने और उसके बाद बलपूर्वक हटाए जाने के बाद जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी द्वारा प्रारंभ किए गए आमरण अनशन के समर्थन में आज हम लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री को उपायुक्त पाकुड़ को मांग पत्र सौंपा है। फाउंडेशन के जिला महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद भगत ने बताया कि जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकी असंतुलन की समस्या पर कुशल एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर विगत 10 वर्षों से जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा देश भर में हजार छोटी बड़ी सभाएं बड़ी-बड़ी रैलियां पदयात्राएं और रथयात्राएं आयोजित की है और जब कानून नहीं बनता है तब आगे भी इसके लिए अनवरत आंदोलन जारी रहेगा।उपायुक्त बरणवाल को ज्ञापन सौपने के उपरांत उन्होंने कहा कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पाकुड़ जिला इकाई के द्वारा जो ज्ञापन सौंपा गया है उसे यथा शीघ्र ही प्रधानमंत्री जी को भेज दिया जाएगा।