डीएवी खलारी में नन्हे बच्चों ने दीपावली एवं छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

Md Mumtaz

खलारी: डीएवी स्कूल खलारी में स्कूल के नन्हे बच्चों ने शुक्रवार को दीपोत्सव एवं छठ पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के ईईडीपी वर्ग के सभी बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक डिजाइनों में रंगोली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी नन्हे बच्चों ने पूरे विद्यालय को काफी आकर्षक रूप से सजाया। वहीं आयोजित मेले में बच्चों ने डेकोरेशन के लिए दीया, लैंप, तोरण और पेंटिंग बनाई। कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों के बीच छठ गीत प्रतियोगिता कराई गई। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर उपस्थित प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार एवं सुपरवाइजरी हेड कंचन सिंह ने बच्चों की रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है तथा वे जीवन में और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। मेले के आयोजन में ईईडीपी की सभी शिक्षिकाओं की महती भूमिका रही।

Related posts