पलामू : जिले के छतरपुर प्रखंड की सुशीगंज पंचायत के पासवान टोला में धान के खेत से एक नवजात को बरामद किया गया। नवजात बच्ची स्वस्थ्य बतायी गई है। सूचना मिलने पर गांव के अयोध्या पासवान और उसकी पत्नी नवजात को उठाकर अपने घर ले गए और उसे सुरक्षित रखा है। ग्रामीणों की बच्चे की चिकित्सकीय जांच करवायी गयी, जिसमें बच्ची स्वस्थ पायी गयी।
ग्रामीणों के अनुसार शनिवार सुबह खेत से गुजरते समय बच्ची के कराहने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने देखा कि एक नवजात बच्ची खेत में पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर गांव के ही अयोध्या पासवान और उसकी पत्नी बच्ची को सुरक्षित घर ले आए। अपने पास रखा है तथा उसकी देखभाल कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही लठेया पिकेट से रोशन किंडो घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बच्ची के बरामदगी के संबंध आसपास के क्षेत्र से जानकारी ली जा रही है।