चतरा: पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट ऐसोसिएशन झारखंड
🪔एक दिया शहीदों के नाम 🪔
कल दिनांक 11/11/2023 को चतरा के मयूरहंड प्रखंड मे शहीद शक्ति सिंह समाधि स्थल मे दिवाली की पूर्व संध्या पर 🪔एक दिया शहीदों के नाम🪔 कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
🪔 एक दिया शहीदों के नाम🪔 कार्यक्रम के दौरान सभी शहीदों को नमन किया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गया साथ ही मयूरहंड प्रखंड के समाजसेवियो ने एक दिया शहीदों के नाम का कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये।
इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट ऐसोसिएशन के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन कर , वंदे मातरम, भारत माता की जय की उद्घोष के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चतरा जिला अध्यक्ष मोहन कुमार शाहा, मयूरहंड प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, राम किंकर सिंह, सियाराम सिंह, उपेंद्र सिंह, जगदेव राम, अशोक चंद्रवंशी, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र रजक, भुनेश्वर साहू, मनोज राणा, मयूरहंड प्रखंड के युवा दर्जनों पूर्व सैनिकों ने उपस्थित होकर एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
जय हिंद