जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के सीनियर लीडरशिप टीम बाल चिकित्सा विभाग में बाल दिवस मनाने के लिए एकजुट हुई। इस दौरान डॉ विनीता सिंह, चीफ मेडिकल इनडोर सर्विसेज टीएमएच, डॉ ममता रथ चीफ कॉन्सल्टेंट और विभागाध्यक्ष स्त्री रोग ने बच्चों के बीच मिठाई, मास्क और गुब्बारे का वितरण भी किया। जिससे बच्चों के उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी। वहीं कार्यक्रम में मोटू और पतलू आकर्षण का केंद्र रहा। जिन्होंने विभाग के साथ-साथ ओपीडी में घूमकर बच्चों को लुभाते हुए खुशियां बांटी। उनके प्रदर्शन ने बाल चिकित्सा विभाग को एक जीवंत स्थान में बदल दिया। जहां बच्चे अपनी बीमारियों को भूलकर इसका आनंद लेते हुए दिखे। वहीं बाल दिवस का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह बच्चों की मासूमियत, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य का जश्न मनाता है। साथ ही युवा रोगियों के लिए भावनात्मक समर्थन और एक खुशनुमा माहौल प्रदान करने के महत्व को पहचानता है। क्योंकि यह उनकी समग्र उपचार प्रक्रिया में योगदान देता है। टीएमएच असाधारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर हमारे समुदाय में प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बाल दिवस समारोह नन्हें मरीजों के उत्साह को बढ़ाने के साथ साथ चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए की गई पहल है।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...