जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के सीनियर लीडरशिप टीम बाल चिकित्सा विभाग में बाल दिवस मनाने के लिए एकजुट हुई। इस दौरान डॉ विनीता सिंह, चीफ मेडिकल इनडोर सर्विसेज टीएमएच, डॉ ममता रथ चीफ कॉन्सल्टेंट और विभागाध्यक्ष स्त्री रोग ने बच्चों के बीच मिठाई, मास्क और गुब्बारे का वितरण भी किया। जिससे बच्चों के उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी। वहीं कार्यक्रम में मोटू और पतलू आकर्षण का केंद्र रहा। जिन्होंने विभाग के साथ-साथ ओपीडी में घूमकर बच्चों को लुभाते हुए खुशियां बांटी। उनके प्रदर्शन ने बाल चिकित्सा विभाग को एक जीवंत स्थान में बदल दिया। जहां बच्चे अपनी बीमारियों को भूलकर इसका आनंद लेते हुए दिखे। वहीं बाल दिवस का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह बच्चों की मासूमियत, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य का जश्न मनाता है। साथ ही युवा रोगियों के लिए भावनात्मक समर्थन और एक खुशनुमा माहौल प्रदान करने के महत्व को पहचानता है। क्योंकि यह उनकी समग्र उपचार प्रक्रिया में योगदान देता है। टीएमएच असाधारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर हमारे समुदाय में प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बाल दिवस समारोह नन्हें मरीजों के उत्साह को बढ़ाने के साथ साथ चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए की गई पहल है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...