पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: जिला के वरिष्ठ पत्रकार गणेश झा के आकस्मिक निधन से शोकाकुल पत्रकारों ने जिला मुख्यालय की सूचना भवन परिसर स्थित प्रेस क्लब में शोकसभा का आयोजन किया. शोकसभा में मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ0 चंदन, वरिष्ठ पत्रकार राम प्रसाद सिन्हा, कार्तिक रजक, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल मौजूद थे। शोक सभा में सबसे पहले 2 मिनट मौन रखा गया और इसके बाद दिवंगत गणेश झा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वरिष्ठ पत्रकार राम प्रसाद सिन्हा ने कहा कि गणेश झा काफी लंबे अरसे से पत्रकारिता करते थे अचानक उनका निधन से पत्रकारों में शोक है समस्त पत्रकार इस दुख की घड़ी में उसके परिवार के साथ खड़ा है। मौके पर पत्रकार सोहन कुमार टिंकू दत्ता, राजेश पांडे, कुंदन कुमार, मो0 अराफात, भारतेंदु त्रिवेदी, अख्तर हुसैन अमित दास, चंदन कुमार रक्षित, प्रीतम सिंह यादव, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव संजीव खत्री, तारक भगत, पंकज भगत, कजिरुल शेख, सतनाम सिंह, बजरंग पंडित, एहसान आलम, नंदलाल तूरी, तौफीक राज, मोहम्मद यासर समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।