टंडवा सांसद प्रतिनिधि और मुख्यालय डीएसपी ने किया छठ घाट का निरीक्षण
गहरा पानी से बचाव हेतु बैरेकेटिंग और साफ सफाई का दिया गया निर्देश
टंडवा : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। तेलियाड़ीह छठ घाट का निरीक्षण टंडवा सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय एवम चतरा मुख्यालय डीएसपी केदार राम के द्वारा किया गया। टंडवा प्रखंड के सबसे घनी आबादी वाले गांव तेलियाडीह है जहां के छठ घाट पर करीब दो सौ लोग छठ वर्ती छठ पूजा करते हैं। स्थानीय मुखिया महावीर साहु, भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोविंद तिवारी व वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह की उपस्थिति में तालाब के गहरे पानी से बचाव हेतु बैरेकेटिंग के लिए कहा गया एवम साफ सफाई के लिए निर्देशन किया गया। इसके अलावा अन्य छठ घाटों का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री संजीव कुमार पांडेय, मुकेश आनंद, महेश साव व अन्य उपस्थित थे।