जिन तालाबों की अभी तक सफाई नहीं हुई उन्हें सफाई करने का दिया निर्देश
धनबाद: धनबाद उपायुक्त व वरीय उपाधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी ने धनबाद के विभिन्न छठ घाटों का किया दौरा। निरीक्षण के दौरान जिन जिन तालाबों की सफाई अभी तक नहीं हुई है उन तालाबों की सफाई करने का दिया निर्देश। सबसे पहले रानीबांध तालाब, राजा तालाब, लोको टैंक पंपु तालाब इसके बाद बरमसिया छठ तालाब का किया निरीक्षण। खासकर बरमसिया छठ तालाब को जमीन माफिया के द्वारा अतिक्रमण किया जा चुका है उसे पर भी पदाधिकारी को सफाई करने का निर्देश दिए.