कतरास: केंदुआ बाजार स्थित जेवर पट्टी मे दो दिन पूर्व हुए आगजनी घटना के बाद बुधवार को देर शाम झरिया विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह केंदुआ बाजार पहुंची और पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बँधाते हुए गहरा शोक जताया.
पीड़ित परिवार के घर पर करीब आधा घंटा रुक कर घटना की जानकारी ली. घटना मे मृत सौम्या गुप्ता उर्फ़ मौली की माँ ने रोते हुए उस काली रात मे घटी घटना की आप बीती झरिया विधायका को सुनाया.
रोती बिलकती मां को देखकर झरिया विधायिका भी भाभूक हो उठी और उसके आँसू पोंछने लगी. और कहा की इस दुख की घड़ी मे मै आपके साथ हूँ. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. वही पीड़ित परिवार ने सिस्टम को लेकर नाराजगी जाहिर की. उसके बाद झरिया विधायका पूर्णिमा नीरज सिंह ने अपने समर्थको के साथ घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया.
लोगो से मिलकर घटना की जानकारी ली. वही मीडिया से बातें करते हुए झरिया विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है. हम लोगों का प्रयास रहेगा की किस प्रकार पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाया जा सके. जो राशि है वह जल्द से जल्द मिले ताकि पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिल सके.