टंडवा : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कबरा पंचायत मुखिया नीलेश ज्ञासेन उर्फ सोनू सिन्हा ने पंचायत क्षेत्र के कबरा, वृन्दा, किसनपुर, मधवापुर, सिसई, खैल्हा, कटाही मिश्रोल, उरदा स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया।
इस दौरान छठ घाट स्थल के साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था व छठ व्रतियों की सुविधाओं की जानकारी ली।साथ ही छठ घाटों पर गहरे पानी से बचने के लिए बांस से बरेकेटिंग करने के निर्देश दिए। वहीं मुखिया नीलेश ज्ञासेन ने बताया कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों पर किसी तरह की परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जर्जर घाटों जल्द नवनिर्माण या मरम्मति कराया जाएगा एवं समय से पूर्व तालाब और उसके आसपास की सफाई करा लिया जाएगा । इस मौक़े पर अजय साव, अनु विश्वकर्मा समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।