जमशेदपुर : महानगर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद को धार्मिक उन्मादी बताकर धारा 107 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा करने के मामले में टेल्को थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा और एसआई रंजन कुमार पासवान के साथ-साथ अन्य की कार्यशैली व भूमिका की जांच होगी। जिसके तहत झारखंड राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार के अवर सचिव ने इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल को एक पत्र भी भेजा है। जिसमें एसएसपी को अविलंब मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्राधिकार को भेजने की बात भी कही है। साथ ही जांच के इस प्रस्ताव पर राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार के अध्यक्ष का अनुमोदन भी प्राप्त है। बताते चलें कि लगभग एक माह पूर्व टेल्को थाना द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद को एसडीएम कोर्ट ने धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया था। जिसका अवलोकन करने पर मालूम हुआ कि थाना स्तर से दी गई रिपोर्ट में भाजपा नेता के नाम को क्षेत्र के कुख्यात गौ तस्करों और कसाईयों के साथ जोड़ दिया गया है। जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने जिला प्रशासन से जांच की मांग की थी। मगर कोई पहल न होता देख उन्होंने राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें टेल्को थाना स्तर से हुए दूषित अनुसंधान और तथ्यहीन आरोपों के संदर्भ में जांच का आग्रह किया गया था। जबकि मामले में उन्होंने जमशेदपुर न्यायालय में भी शिकायतवाद दर्ज कराया है। साथ ही मामले को लेकर उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए संविधान ने पुलिस को असीमित शक्तियां प्रदान की गई है। मगर किसी को भी पद और शक्तियों के दुरूपयोग का अधिकार नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार के आदेश के बाद टेल्को थाना प्रभारी और एसआई के विरुद्ध निष्पक्ष होकर अनुसंधान पूरा करेगी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...