सरिया (गिरिडीह): 17 नवंबर शुक्रवार 2023 मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट ग्राम पंचायत स्तरीय खेल का आयोजन दोबलबाद मैदान में किया गया सर्वप्रथम मुखिया प्रतिनिधि रफीक अंसारी पंचायत सचिव लाटो राम पंचायत समिति सदस्य लाल मोहम्मद उप मुखिया जिया उल हक तथा ग्राम चिरूवां का वार्ड सदस्य ने बारी-बारी खिलाड़ियों से परिचय लेकर हाथ मिलाकर हौसला अफजाई किया गया इसके पश्चात क्रमश: चिरूवां_कपिलो के बीच सीधा मुकाबला हुआ जिसमें चिरूवां के खिलाड़ियों ने चार गोल कपिलो को हराया गया उसके बाद दूसरी पाली में काना डीह के बीच फुटबॉल खेल खेला गया जिसमें क्रम्बा ने काना डीह को दो गोल से हराया वही चिरूवां और क्रमबा के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें मैच विजेता टीम चिरूवां बना जो प्रखंड स्तरीय होने वाले सरिया स्टेडियम में अपनी दावेदारी पेश करेंगे इस खेल को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे |
वही लोग आस्था का महापर्व छठ के मध्य नजर रखते हुए छठ घाट सरोवरों की साफ सफाई पंचायत के सभी छठ घाटों की मुखिया द्वारा सफाई किया गया