सात महिलाओं सहित तेरह अवैध……

जयपुर : जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में पन्द्रह मामले दर्ज कर सात महिलाओं सहित तेरह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दो आरोपित महिलाएं फरार हो गए गई। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध देशी शराब के 1 हजार 746 पव्वे, अंग्रेजी शराब के 159 पव्वे, बीयर की 30 बोतल एवं 600 रुपये बिक्री की राशि बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए सीएसटी ने जयपुर शहर के मुहाना, सदर, झोटवाड़ा, ज्योति नगर, मुरलीपुरा, सेज, खो-नागोरियान, बिन्दायका, सांगानेर सदर, मालपुरा गेट, करणी विहार, करधनी एवं जवाहर सर्किल थाना इलाके में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चंदा सांसी निवासी जहाजपुर जिला भीलवाडा हाल गांव केश्यावाला थाना मुहाना जयपुर, मुस्कान सांसी निवासी कच्ची बड़ोदिया बस्ती जयपुर, गीता सांसी निवासी मजदूर नगर जयपुर,राजेश वर्मा निवासी आनन्द पर्वत दिल्ली हाल झोटवाडा जयपुर, एनथोनी निवासी ज्योति नगर जयपुर, लक्ष्मी मालावत निवासी मुरलीपुरा जयपुर, मानसिंह गुर्जर निवासी नांगल राजावतान जिला दौसा हाल निवासी गणेश नगर विस्तार नेवटा सेज जयपुर, मोहम्मद युनुस निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर हाल खो नागोरियान जयपुर,विक्की निवासी बिन्दायका जयपुर, सल्लो सांसी निवासी मेहन्दवास जिला टोंक हाल सांगानेर जयपुर, मंतरा उर्फ मंथरा सांसी निवासी डिग्गी नुक्कड जिला टोंक हाल सीतापुरा जयपुर, पूरण सांसी निवासी जयपुर गेट सांगानेर जयपुर और रेखा सांसी निवासी करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही मौके से महिला आरोपित निरमा सांसी थाना पुष्पा फरार हो गयी जिनकी तलाश जारी है। अवैध देशी शराब के 1 हजार 746 पव्वे, अंग्रेजी शराब के 159 पव्वे, बीयर की 30 बोतल एवं 600 रुपये बिक्री की राशि बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

Related posts