PATNA: छठ पूजा के तीसरे दिन जब डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया जा रहा था। उसी दौरान पटनासिटी में एक बड़ा हादसा सामने आया है। खाजेकलां गंगा घाट के आस पास मिट्टी धंसने से छठव्रती सहित कई श्रद्धालु दलदल भरे मिट्टी में दब गए। जिसके बाद वहां हड़कम्प मच गया। हालांकि वहां पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने सभी दबे हुए लोगों का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद सभी लोगो को एक एक कार बाहर निकाला गया।मिट्टी धसने के बाद करीब 5 लोग उसमें दबे हुए दिखाई दे रहे थे।
हालांकि उन सभी को दबे हुए मिट्टी से निकाल कर एनडीआरएफ के मेडिकल कैम्प में ले जाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार कर वापस भेज दिया गया। फिलहाल सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।