जीतपुर जमुनिया नदी घाट पर छठ व्रतियों ने अहले सुबह उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य

गोमो : गोमो में छठ पर्व काफी धूमधाम एवं सौहाद्र वातावरण में मनाया गया। छठ व्रतियों के लिए जीतपुर जमुनिया नदी घाट सहित पूरे सड़क की साफ सफाई विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा की गई थी।

कल शाम हजारों छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को पहला अर्ध दिया। वहीं अहले सुबह व्रतियों ने उगते हुए सूर्य की पूजा की। इस अवसर पर जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। यहां बाइक पर घूमकर रहे कृष्ण के वेश में कलाकार के साथ लोगों ने जमकर सेल्फी ली। सड़कों पर आकर्षक सजावट की गई थी।

इस अवसर पर द चैंबर ऑफ कॉमर्स, गोमो के द्वारा पहली अर्ध्य को दूध एवं फल का वितरण एवं दूसरी अर्ध्य को दूध, फल, धूप, अगरबत्ती, पान पत्ता, दतुवन का वितरण छठव्रतियों के लिए किया गया। मौके पर अनिल बरनवाल, अनुज कुमार, सुमेर राज, धीरज अग्रवाल, विशाल इस अग्रवाल, पप्पू कुमार, दीपक कुमार, प्रवीन महतो, सत्यम राज, विक्रकांत सहित हरिहरपुर थाना पुलिस काफी चुस्त दुरुस्त दिखी।

Related posts