खेलकूद को विकसित करने के लिए विधायक निधि फंड से दिए 71 लाख
जमशेदपुर : विश्व बाल दिवस के अवसर पर सोमवार स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और राज्य बाल संरक्षण आयोग के संयुक्त तत्वावधान में सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर टाउन हॉल व चिल्ड्रेन पार्क मैदान में आयोजित बाल मेला 2023 का उद्घाटन संपन्न हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय, एशियन हॉकी फेडरेशन के उपाध्यक्ष भोलानाथ सिंह और एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुनिल कुमार वर्मा, संजय मिश्रा, एससीईआरटी से अंजुला सागर, खादी ग्राम उद्योग के पूर्व अध्यक्ष जयनंदू, क्रीड़ा भारती के प्रांतीय मंत्री राजीव कुमार और अशोक गोयल समेत अन्य मौजूद थे। मेले का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही टाउन हॉल मैदान में ही गायत्री परिवार का 1001 दीपों से यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में विधायक सरयू राय ने कहा कि वह सिदगोड़ा चिल्ड्रेन पार्क को बाल क्रीड़ा उद्यान में परिणत करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो सिर्फ उन्हें उचित मंच देने की। हम खेल के क्षेत्र में निरंतर काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार बाल मेले में प्रशासन ने सहयोग नहीं किया था। मगर उन्हें सहयोग करना चाहिए। क्योंकि हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे हैं। बच्चे स्वस्थ हों, इसके लिए क्रीड़ा का उनके जीवन में बेहद अहम स्थान है। उन्होंने इस बात को लेकर खुशी जताई कि आने वाले वर्षों में इस तरह के आयोजन में राज्य बाल संरक्षण आयोग बाकायदा पार्टनर बनकर अपनी भूमिका बखूबी निभाएगा। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन के लोगों को आयोग के अनेक प्रावधानों की जानकारी पूरी तौर पर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां माना जाता कि बाल मन का स्वतः स्फूर्त विकास होता है। माओत्से ने तभी तो कहा था कि “द चाइल्ड इज द फादर ऑफ ए मैन”। ये जरूरी है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। अभिभावकों को भी समझना होगा कि बाल मन का स्वस्थ विकास कैसे होगा। बच्चे खेलें और खूब खेलें। खेलें और खेल को ही अपना करियर बनाएं। अगर करियर नहीं बना पाए तो भी एक स्वस्थ इंसान तो बन ही जाएंगे। बाल संरक्षण आयोग के प्रावधानों को समझ कर लागू करना प्रशासन का दायित्व है। हमें इस दिशा में आज भी कमी महसूस होती है। इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। जब हम प्रावधानों को लागू करेंगे, तभी बात बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा की टाटा स्टील के बाहर यह परिसर शहर में पूरी तरह से खेल-कुद के लिए एक बेहतर विकल्प भी बनेगा। इसी तरह इंटरनेशनल स्तर के कुश्ती कोच भोलानाथ सिंह और एथलेटिक्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि माता पिता अपने बच्चों को जरूर पढाएं। मगर उन्हें खेलकूद में भी आगे बढ़ाएं। यह बिलकुल सत्य है कि जैसे ही आपके बच्चे घर में या बाहर खेलना कूदना शुरू करेंगे, घर में लोग स्वस्थ होने लगेंगे। दोनों आगंतुकों ने इस तरह के आयोजन के लिए विधायक सरयू राय की बेहद प्रशंसा भी की। बताते चलें कि इस 5 दिवसीय मेले में पहली से बारवीं कक्षा तक 6 भागों में बांट कर खेल प्रतियोगिता होगी। इस दौरान बच्चों के खेलकूद और मनोरंजन के साथ शैक्षणिक विकास के लिए भी कार्यक्रम होंगे। खेल और शिक्षा जगत से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञ भी मेले में हिस्सा लेंगे। जबकि विधायक सरयू राय ने बताया कि खेलकूद को विकसित करने के लिए उन्होंने अपने विधायक निधी फंड से 71 लाख रुपए से अधिक की योजनाओं की स्वीकृती भी दी है। उनकी इच्छा है कि परिसर में एक हाफ ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल का निर्माण हो। इसके साथ ही वॉलीबॉल व टेबल टेनिस कोर्ट समेत अन्य का निर्माण भी हो। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती वंदना अमृता, स्वागत गान पिपुल्स एकेडमी के छात्राओं और स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश डॉ त्रिपुरा झा द्वारा किया गया। मौके पर अमर चन्द्र झा, मार्टिन लाजरस, सुधीर सिंह, रामनारायण शर्मा, मंजु सिंह, हरे राम सिंह, अमित शर्मा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, काकुली मुखर्जी, राज सिंह, राजेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।