पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: मुफस्सिल थाना अंतर्गत चांदपुर चेक पोस्ट के निकट सोमवार सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताए जा रहा हैं की ट्रैक ने साइकिल सवार को टक्कर मारी जिस कारण साइकिल सवार की घटना स्थान पर ही मौत हो गई हैं। मृतक व्यक्ति का पहचान रफीकुल इस्लाम उम्र करीब 50 वर्ष ग्राम अंतरदीपा (डबल्यूoबीo)। सुनने में आ रहा हैं कि रफीकुल इस्लाम राजमिस्त्री का काम करता है, काम का सिलसिला से ही घर से निकला था। घटना सुनते ही मुफस्सिल थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थान में पहुंचकर लास को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिया सदर अस्पताल भेज दिया साथ ही ट्रैक (WB 57E 7432) को जप्त कर थाना लाया गया आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।