मेरठ: जेल में बंद पति को छुड़ाने के नाम पर मकान मालिक ने महिला का शारीरिक शोषण किया। सोमवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसएसपी से शिकायत करके ये आरोप लगाए। एसएसपी ने इस मामले में थाना पुलिस को जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की एक महिला ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर अपने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने बताया कि वह किराए के मकान में रहती है। छह माह से उसका पति जेल में बंद है। पैसा नहीं होने के कारण उसका पति जेल से नहीं छूट पाया है। उसका मकान मालिक पति की जमानत कराने और किराया माफ करने का आश्वासन देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहा है। इसके बाद भी जेल से पति नहीं छूटा को महिला ने मकान मालिक का विरोध शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि अब मकान मालिक उसे जान से मारने और पति को जेल में सड़वाने की धमकी दे रहा है। जब इसकी शिकायत लिसाड़ी गेट थाने में की गई तो पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पूरे मामले को सुनने के बाद थाना पुलिस को जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए।