एसएसपी ने किया मामले का खुलासा, कहा रिमांड पर लेकर की जाएगी अन्य बाइक की बरामदगी
जमशेदपुर : साकची थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो स्कूटी समेत 7 बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में परसुडीह लोको कॉलोनी साइन मंदिर के पास रहने वाला विजय मुखी और कदमा भाटिया बस्ती हनुमान मंदिर के पास रहने वाला सोनू करुवा शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर काले रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक संख्या जेएच 05 सी क्यू – 2673, जेएच 05 जेल – 2615, सफेद रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी संख्या जेएच 05 एआर – 8570, लाल रंग की हीरो सीडी डाउन बाइक संख्या जेएच 05 बीएफ – 8041, काले व लाल रंग की टीवीएस विक्टर बाइक संख्या जेएच 05 ई – 2704, काले रंग की हीरो सीडी डीलक्स बाइक संख्या जेएच 05 एटी – 7293, काले व लाल रंग की हीरो ग्लैमर बाइक संख्या जेएच 05 आर – 7858, काले व हरे रंग की कावासाकी कैलीबर बाइक संख्या बीआर 16 एम – 1728 और काले रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी संख्या जेएच 05 बीएम – 8659 बरामद की है। मामले का खुलासा मंगलवार साकची थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने किया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि बीते 16 नवंबर 6:30 बजे साकची थाना अंतर्गत संजय मार्केट के पास से परसुडीह गोलपहाड़ी सालगाझुड़ी निवासी सूरज हो की बाइक संख्या जेएच 05 सी क्यू – 2673 की चोरी अज्ञात द्वारा कर ली गई थी। जिसके बाद 17 नवंबर को उनके लिखित शिकायत पर थाने में एक मामला भी दर्ज किया गया था। जिसके अनुसंधानकर्ता एएसआई गुरदयाल सिंह मुंडा को बनाया गया था। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के साथ साथ बाइक की बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया था। वहीं गठित पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल आरोपी विजय मुखी को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को अपने साथी सोनू करुवा का नाम भी बताया। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दो स्कूटी समेत 7 बाइक भी बरामद किया। जिसमें से बरामद एक बाइक दीपावली के दिन कदमा उलियान बजरंग पथ निवासी मदन जयसवाल के घर के पास से चोरी हो गई थी। इसी तरह कदमा अनिल सुर पथ डीवीसी सब स्टेशन छठ घाट से 19 नवंबर की संध्या अर्घ्य के समय बिरसानगर जोन नंबर 9 निवासी गणेश विश्वकर्मा की बाइक संख्या जेएच 05 बीएच – 8243 की चोरी हो गई थी और जो बरामद नहीं हुई है। वहीं मामले में एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बाइक की चोरी करने के बाद उसे गिरवी रख देते थे। जिससे उन्हें अच्छे पैसे मिल जाते थे। गिरफ्तार आरोपी विजय मुखी इससे पूर्व भी परसुडीह थाने से आपराधिक मामले में जेल जा चुका है फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मगर जल्द ही न्यायालय में पुलिस दोनों को रिमांड पर लेने की अर्जी देगी। जिससे चोरी हुए अन्य बाइक की बरामदगी हो सके। टीम में साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, परसुडीह थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा, एसआई वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार सेन, अमन कुमार और एएसआई गुरदयाल सिंह मुंडा समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।