पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: सदर अस्पताल में भर्ती हिरणपुर हाथकाठी 29 वर्षीय जमसेद अंसारी का किडनी इन्फेक्शन हुआ है, बी पॉजिटिव खून की अत्यंत जरूरत रही एवं पृथ्वीनगर के 35 वर्षीय लोतुनजेरा खातून गर्भवती है हीमोग्लोबिन की कमी रही ओ पॉजिटिव ब्लड की कमी रही और O2 अस्पताल मे इलाजरत चांचकी के अंजेरा खातून 26 वर्षीय ए पॉजिटिव ब्लड की जरूरत रही तीनो मरीजों क़ो डॉक्टर ने जल्द से जल्द ब्लड चढ़ाने क़ो कहा नहीं तो इलाज संभव नहीं हों पायेगा। पेसेंट परिजनों देने लायक कोई नहीं है परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों से संपर्क किया, और अपनी पीड़ा बताई तभी सचिव बानिज शेख ने समूह मे जानकारी साझा किया एवं अपने डोनर मित्रों क़ो फोन लगाना चालू किया।सूचना के आधार पर पृथ्वी नगर के 27वर्षीय मिठू ए पॉजिटिव जंगीपुर मे, सितापहाड़ी के मेहबूब ओ पॉजिटिव तथा महेशपुर के साहिल अंसारी ओ पॉजिटिव पाकुड़ ब्लड बैंक आकर रक्तदान किया। परिजनों ने डोनर मित्रोंतीन सदस्यों ने असहाय जरूरतमंदो क़ो किया रक्तदान क़ो ढेर सारी दुआए दिए। रक्तदान पुरा होने के बाद सभी पेसेंट का समय इलाज हो पाया। अहम योगदान मे सब्बीर शेख, नबाब शेख, ईसा शेख, कर्मचारी नवीन और पियूष का रहा है।